रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : मल्ला खटोली के पूर्व प्रधान ने पंचायत मंत्री व ग्राम प्रतिनिधि पर लगाएं बिना सूचना के बैठक करने के आरोप
Laxman Singh Bisht
Mon, Dec 15, 2025
मल्ला खटोली के पूर्व प्रधान ने पंचायत मंत्री व ग्राम प्रतिनिधि पर लगाएं बिना सूचना के बैठक करने के आरोप
जिलाधिकारी को लिखा पत्र दोबारा बैठक करने की मांग।
सेवा में
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
जिला चम्पावत
विषय - आज दिनांक 15/12/25
को ग्राम पंचायत खटोली मल्ली में बिना ग्रामीणों को सुचना दिए बिना पंचायत मंत्री और गाव के जनप्रतिनिधि गुप्त बैठक करने के बावत:-
महोदय:- सविनय नम्र निवेदन इस
प्रकार है कि आज दिनांक 15/12/25 को ग्राम पंचायत खटोली मल्ली में पंचायत मंत्री और ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि के द्वारा अपने कुछ लोगों को बुलाकर एक पेड़ के नीचे गुप्त बैठक कराई गई है और ग्रामवासियों और लोगों को बैठक की सूचना तक नहीं दी गई और अपना कोरम पुरा कर लिया गया हैं ।जो ग्राम पंचायत में खुली बैठक का आयोजन होना था वो नहीं किया गया हैं और गरीब जनता को सुचना नहीं दी जा रही है जिस कारण लोगों के कार्य अधुरे रह गए है।
अतः महोदय से निवेदन है कि ग्राम पंचायत खटोली मल्ली में दुवारा खुली बैठक करने का आयोजन किया जाय ताकि क्षेत्र के लोगों का कार्य हो सकें महोदय क्षेत्र की जनता आपकी आभारी रहेंगी
प्रार्थी
उत्तम सिंह
पूर्व ग्राम प्रधान मल्ली खटोली ।
अब आरोपो में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।