: चंपावत:कठैल में घर के आंगन मे पलटा वाहन बाल -बाल बचे चार लोग।

कठैल में पलटा वाहन बाल -बाल बचे चार लोग।
चंपावत मे राष्टीय राजमार्ग टनकपुर-पिथोरागढ एनएच में कठौल के पास एक कार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया । जिसमें सवार चार लोग बाल बाल बच गए। बुधवार को पिथौरागढ से टनकपुर जा रहा कार संख्या 05 टीए 2988 अचानक अनियंत्रित होकर कठैल (चलथी) के समीप सड़क से पलटकर आवासीय मकान में पलट गई। गनीमत रही दुर्घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं लगी। वाहन में सवार सभी लोगों को मामूली चोट आई हैं। स्थानीय लोगों की मदत से घायलों को तत्काल बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
