: चंपावत पुलिस द्वारा जीआईसी बाराकोट में छात्राओं के लिए चलाए गए निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

Laxman Singh Bisht
Wed, Mar 29, 2023रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

एसपी चंपावत के दिशा निर्देश पर चंपावत पुलिस केद्वारा जीआईसी बाराकोट में चलाए जा रहे10 दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया महिला हेल्पलाइन प्रभारी एसआई मीनाक्षी नौटियाल के नेतृत्व में कराटे कोच दीपक अधिकारी के द्वारा छात्राओं को 10 दिन तक आत्मरक्षा व कराटे के गुर सिखाएं गए एसआई मीनाक्षी नौटियाल ने बताया समापन के अवसर पर छात्राओं की सेल्फ डिफेंस की प्रतियोगिता आयोजित करी गई तथा अब्बल आने वाले प्रतिभागियों को पुलिस के द्वारा पुरस्कृत किया गया एसआई नौटियाल ने


कहा आजकल के समय में हर छात्रा को आत्मरक्षा के गुर सीखने अत्यंत जरूरी ताकि विषम परिस्थितियों में भी छात्राएं अपनी और दूसरों की रक्षा कर सकें समापन अवसर पर साइबर सेल प्रभारी मीनाक्षी नौटियाल व एसओ थाना लोहाघाट मनीष खत्री के द्वारा छात्र छात्राओं को विभिन्न महिला अपराध एवं साइबर क्राइम के बारे में गंभीरतापूर्वक जागरूक किया गया तथा उत्तराखंड पुलिस ऐप, गौरा शक्ति एप ,पुलिस सहायता नंबर 112 तथा साइबर सहायता नंबर1930 के बारे में जानकारी दी गई इसके अलावा छात्र छात्राओं की काउंसलिंग करी गई
चंपावत पुलिस ने जीआईसी बाराकोट की छात्राओं को शिकाये आत्मरक्षा के गुर