Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : गंगोलीहाट:क्लस्टर विद्यालय योजना के विरोध में चोरपाल मे धरने पर बैठे अभिभावक व छात्र

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 7, 2025

क्लस्टर विद्यालय योजना के विरोध में अभिभावकों और छात्रों का विरोध प्रदर्शन एसडीएम के नाम दिया ज्ञापन सरकार की कलस्टर विद्यालय योजना का जगह जगह विरोध होने लगा है। आज सोमवार को पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज, चोरपाल में क्लस्टर विद्यालय योजना के विरोध में अभिभावकों और स्कूली छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया । इस विषय पर एसडीएम गंगोलीहाट को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया! ज्ञापन पत्र पर 100 से अधिक अभिभावकों और सामाजिक लोगों ने इस फैसले को गलत बताते हुए इस योजना को निरस्त करने हेतु उपस्तिथि दर्ज की।प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता कमल सिंह सुगड़ा ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत विद्यालय को दूरस्थ क्लस्टर विद्यालय में विलय करने से क्षेत्रीय छात्रों को प्रतिदिन 15 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा, जिसमें लंबा पैदल रास्ता और जोखिम भरा पहाड़ी क्षेत्र शामिल है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को 4 से 5 घंटे केवल आने-जाने में लगेंगे, जिससे पढ़ाई का समय घटेगा साथ ही रास्ते में जंगली जानवरों से खतरे की संभावना बनी रहेगी। सुगड़ा ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने बिना स्थानीय सहमति के यह योजना थोपी, तो क्षेत्रवासी जवाबी आंदोलन को बाध्य होंगे।प्रदर्शन करने में गिरीश सुगड़ा, पवन, वीरेंद्र सिंह, दीपक उप्रेती, एवं बड़ी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।प्रदर्शनकारियों की मुख्य माँगें:विद्यालय को वर्तमान स्थान पर ही संचालित रखा जाए।क्लस्टर योजना को स्थानीय भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार लागू किया जाए।सरकार ग्रामीणों की सहमति के बिना कोई निर्णय न ले।

जरूरी खबरें