: लोहाघाट:गगनोला में शुरू हुआ गोरा महोत्सव ग्राम प्रधान ने किया शुभारंभ गौरा गायन की मची धूम
गगनोला में शुरू हुआ गोरा महोत्सव ग्राम प्रधान ने किया शुभारंभ
लोहाघाट ब्लॉक गंगनोला मे गौरा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ रविवार को ग्राम प्रधान ललित मोहन जोशी ने गोरा महोत्सव का शुभारंभ किया तथा महिला के द्वारा गौरा महेश्वर की प्रतिमा को आस्था पूर्वक डलिया मे रख स्थापित किया गया तथा मंगल गीत गाकर मां गौरा की प्रार्थना की गांव में सुबह से ही महिलाओं ने मंदिरों में पूजा अर्चना की मान्यता के अनुसार मां गोरा भगवान महेश्वर से नाराज होकर अपने मायके आ जाती है जिस कारण गौरा महोत्सव को मनाया जाता है महोत्सव में महिलाओं के द्वारा गौरव महेश्ववर की स्तुति, झोड़ा ,चाचरी व भजनों का गायन किया जाता है महोत्सव को लेकर गांव में उत्साह का माहौल बना हुआ है महोत्सव में चंद्र दत्त जोशी, जगदीश ,सोनू, गंगादत्त आदि लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है मालूम हो लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत क्षेत्र् में गौरा महोत्सव को काफी धूमधाम से मनाया जाता है
