: चंपावत:देवीधुरा में पेड़ से गिरने से राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा की छात्रा की हुई मौत

देवीधुरा में पेड़ से गिरने से राजकीय महाविद्यालय देवीधुरा की छात्रा की हुई मौत
चंपावत जिले के देवीधुरा क्षेत्र में पेड़ से गिरने से स्नातक की छात्रा नेहा चम्याल (21)पुत्री दिनेश चम्याल निवासी पखोटी की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के मुताबिक छात्रा अपनी मां के साथ जानवरों के लिए चारा लेने गई थी एकाएक छात्रा का पेर फिसला और वह पेड़ से नीचे गिर गई गिरने से छात्रा की मौके पर मौत हो गई छात्रा की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मच गया नेहा अपने चार भाई बहनों में सबसे बड़ी थी नेहा राजकीय आदर्श महाविद्यालय देवीधुरा की छात्रा थी घटना गुरुवार की बताई जा रही है
