: राज्यपाल का चंपावत दौरा अद्वैत आश्रम मायावती के किए दर्शन

Laxman Singh Bisht
Fri, May 26, 2023अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे के दौरान महामहिम राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने अद्वैत आश्रम मायावती के किए दर्शन
अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय दौरे पर सीएम धामी की विधानसभा क्षेत्र चंपावत पहुंचे सर्किट हाउस हेलीपैड पर महामहिम राज्यपाल को गार्ड आफ ऑनर दिया गया अपने कार्यक्रम के पहले चरण में राज्यपाल घने जंगलों के बीच बने स्वामी विवेकानंद की तपोस्थली लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती पहुंचे
जहां आश्रम के स्वामिजीयों के द्वारा महामहिम का जोरदार स्वागत किया गया राज्यपाल ने जिस कमरे में स्वामी विवेकानंद जी रहे थे वहां ध्यान किया तथा उनके संग्रहालय को देखा तथा आश्रम के स्वामी जी से आश्रम के इतिहास व स्वामी विवेकानंद जी के बारे में जानकारी ली राज्यपाल गुरमीत सिंह ने अद्वैत आश्रम मायावती की खूबसूरती की सराहना करते हुए कहा यह स्थान आध्यात्म का स्वर्ग है
यहां से दिखने वाली हिमालय की पर्वत श्रृंखलाएं अद्भुत है राज्यपाल ने कहा वह एक बार सपरिवार मायावती आश्रम आएंगे उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद की तपोस्थली में आकर वे धन्य हो गए हैं राज्यपाल ने लगभग 2 घंटे आश्रम में बिताए उन्होंने कहा स्वामी जी की प्रेरणा से उनके अनुयायियों के द्वारा जो निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करी जा रही है वह तारीफ के काबिल है
महामहिम ने अद्वैत आश्रम मायावती को धरती में स्वर्ग की उपाधि दी आज के कार्यक्रम के दूसरे चरण में राज्यपाल चंपावत जिला मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा 5:00 बजे राज्यपाल प्रेस वार्ता करेंगे इस दौरान लोहाघाट नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने महामहिम राज्यपाल को नगर की पेयजल व स्वास्थ्य समस्याओं व पूर्व सैनिको की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया कार्यक्रम में डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ,एसपी देवेंद्र पिंचा ,एडीएम हेमंत वर्मा , सी डी ओ आर एस रावत,एसडीएम रिंकु बिष्ट, तहसीलदार विजय गोस्वामी, स्वामी सुहरदयानंद, स्वामी एकदेवानंद, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा , कीर्ति बगोली, त्रिभुवनउपाध्याय आदि मौजूद रहे





