: लोहाघाट ब्लॉक के गुमदेश क्षेत्र के प्रसिद्ध चेतोले मेले का हुआ भव्य शुभारंभ

Laxman Singh Bisht
Thu, Mar 30, 2023गुमदेश के प्रसिद्ध चैतोला मेले का ब्लाक प्रमुख लोहाघाट नेहा ढेक ने किया शुभारंभ पहले दिन खाली डोला मंदिर से मढ़ गांव ले जाया गया।
- मढ़, शिलिंग-जिंडी, चौपता, न्योलटुकरा, बसकुनी, जाख और सिरकोट के जत्थे ढोल नगाड़ों के साथ चमू देवता मंदिर में पहुंचे
लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा के गुमदेश क्षेत्र के प्रसिद्ध चैतोला मेले का भव्य आगाज ढोल नगाड़ों की थाप पर शुरू हो गया है। तीन दिवसीय मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ चमू देवता की वीरगाथा में गाए जाने वाले लोकगीत ढुस्का को सामूहिक रूप से गाया जा रहा हैं। मेले में शिरकत करने कई प्रवासी भारतीय गुमदेश पहुंचे।
गुरुवार को चमदेवल के चमू देवता मंदिर में कमेटी अध्यक्ष हरक सिंह भंडारी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख नेहा ढेक ने मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले को भव्य बनाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि महेन्द्र ढेक रहे। मेले के पहले दिन खाली डोला चमू देवता के मंदिर से मढ़ गांव ले जाया गया। दोपहर बाद मढ़, शिलिंग-जिंडी, चोपता, बसकुनी, न्योलटुकरा, जाख और सिरकोट और बरगोली से
जत्थे आने का सिलसिला शुरू हुआ। मेला कमेटी के अध्यक्ष भंडारी ने बताया कि चमू देवता के इतिहास को लेकर गुमदेश के विभन्नि गांव में सामूहिक रूप से ढुस्का का गायन किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी मेले में पुख्ता इंतजाम किए हैं। संचालन हरीश चन्द्र कलौनी और खीमराज ने किया।
इस मौके पर बीडीसी सदस्य मदन कलौनी, नर सिंह धौनी, विकास सिंह, डिकर सिंह धौनी, शंकर पांडेय, कैलाश सिंह, कल्याण चंद,डिकर सिंह भंडारी, विनोद सिंह धौनी, राजेन्द्र पांडेय, ईश्वर सिंह धौनी, कमल चंद, प्रेम सिंह, हयात सिंह भंडारी, दरबान सिंह, हयात चंद आदि मौजूद रहे




