Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:मंगल कलश यात्रा के साथ रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य शुभारंभ

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 21, 2024
मंगल कलश यात्रा के साथ रिश्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का हुआ भव्य शुभारंभ बुधवार को लोहाघाट क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा नगर में निकाली गई भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ लोहघाट के प्रसिद्ध रिश्वेश्वर महादेव मंदिर मे 54 वे कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर मठाधीश स्वामी मोहनानंद के दिशा निर्देश् पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया बुधवार सुबह पंडित मनमोहन जोशी के दिशा निर्देशों मे मुख्य यजमान दीवान सिंह पुजारी ने सपत्निक गणेश पूजा संपन्न की जिसके बाद महिलाओं के द्वारा रिश्वेश्वर मंदिर से स्टेशन बाजार ,मीना बाजार , हथरंगिया ,हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर से होते हुए वापस रिश्वेश्वर मंदिर तक भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र की सैकड़ो महिलाओं ने कुमाऊंनी परिधानो में सज धज कर कलश यात्रा में प्रतिभाग किया कलश यात्रा के बाद पंडित मनमोहन जोशी के द्वारा गीता भवन में बेदी पूजन, भद्र पूजन व नवग्रह पूजा संपन्न कराई गई रिश्वेश्वर मंदिर के मठाधीश स्वामी मोहनानंद ने बताया बुधवार से क्षेत्र की जनता के सहयोग से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ गीता भवन में हो गया अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक ब्यास रमेश दास जी महाराज के द्वारा भक्तों को संगीतमय भागवत कथा सुनाई जाएगी मठाधीश ने बताया 26 अगस्त की रात को कृष्ण जन्माष्टमी व्रत व भजन कीर्तन किए जाएंगे तथा 27 अगस्त को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन किया जाएगा उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा को सफल बनाने की अपील की है कलश यात्रा में किरन पुनेठा डोली वर्मा ,रितु वर्मा ,सोनी वर्मा, भावना वर्मा ,भागीरथी डांगी , मीना पंगरिया ,गीता जोशी, मुन्नी वर्मा , सरस्वती पुनेठा,कमला पंत, भावना जोशी ,गीता धोनी पुष्पा कलखुड़िया ,रेखा बोहरा ,निर्मला कांडपाल ,हेमा पुनेठा,सुगंधी सहित कई महिलाएं शामिल रही भागवत कथा में बल्लू मेहरा, अजय ढेक ,सुनील पुजारी, रामू जोशी आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है

जरूरी खबरें