Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:बिंडा तिवारी के दिगालीचौड़ में दो दिवसीय हरेला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ 16 जुलाई को निकलेगी ब्रह्मा देव की विशाल रथ यात्रा 

Laxman Singh Bisht

Mon, Jul 15, 2024
बिंडा तिवारी के दिगाली चौड़ में दो दिवसीय हरेला महोत्सव का हुआ भव्य शुभारंभ 16 जुलाई को निकलेगी ब्रह्मा देव की विशाल रथ यात्रा सोमवार को दो दिनी हरेला महोत्सव का शुभारंभ बिंडा तिवारी के ब्रह्मा मंदिर दिगालीचौड़ में हुआ इस अवसर पर ब्रह्मदेव के धामी श्री विद्याधर तिवारी जी द्वारा मंदिर परिसर में पूजा का कार्यक्रम किया गया, साथ ही ब्रह्मदेव खल में धूनी की पूजा पंडित नवीन चंद्र उप्रेती द्वारा कराई गई। इस मौके पर सारे ग्रामीण उपस्थित थे। युवाओं के नेतृत्व में खाली रथ (डोला) ब्रह्मा मंदिर से खल के लिये ढ़ोल दमाऊ सहित जयकारे के साथ प्रस्थान हुआ बिंडा तिवारी के ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट ने बताया रात्रि में बिंडा तिवारी एवं ढुगा बोरा में रात्रि जागरण किया गया। तथा 16 जुलाई मंगलवार सुबह ग्राम वासियों द्वारा सुबह मन्दिर में सामुहिक पूजा अर्चना की जायेगी तथा दोपहर बाद ब्रह्मा देवता की विशाल डोला रथ यात्रा दिवाली छोड़कर ब्रह्मा देव मंदिर तक निकल जाएगी तथा एक विशाल मेले का आयोजन दिगाली चौड़ में किया जाएगा जिसके लिए क्षेत्र वासियों के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट, ग्राम प्रधान हरि सिंह अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी, श्री कैलाश चंद्र तिवारी,नवीन चंद्र तिवारी, नारायण सिंह बिष्ट, प्रेम तिवारी, मुकेश तिवारी, सतीश उप्रेती, पंकज, दीपू, मनोज, पीयूष, भास्कर, अमित एवं सूरज भंडारी सहित क्षेत्र की समस्त जनता उपस्थित रही।

जरूरी खबरें