रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : हल्द्वानी:बड़ी खबर छोड़े गए हिरासत में लिए गए बनभूलपुरा के मौलाना और उनका सहयोगी।
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 29, 2025
बड़ी खबर छोड़े गए हिरासत में लिए गए बनभूलपुरा के मौलाना और उनका सहयोगी।
छोड़े गए हल्द्वानी बनभूलपुरा की बिलाली मस्जिद के इमाम और उसके सहयोगी ।केंद्रीय जांच एजेंसियों ने कई घंटों की पूछताछ के बाद इमाम को छोड़ा ।केंद्रीय जांच एजेंसियों ने शुरुआती पूछताछ के बाद इमाम को छोड़ा ।जांच के लिए इमाम का मोबाइल, लैपटॉप जब्त ,लाइन नंबर 8 की बिलाली मस्ज़िद के इमाम मौलाना आसिम कासमी और उनके सहयोगी नज़र कमाल को पूछताछ के लिए ले गई थी केंद्रीय जांच एजेंसी।देश विरोधी संगठनों या आतंकी संगठनों से सम्पर्क का था शक शुक्रवार देर रात हिरासत में लिए गए थे मौलाना आसिम और उनका एक सहयोगी नज़र कमाल ।ज़रूरत पड़ने पर कुछ दिनों बाद फिर पूछताछ के लिए बुलाए जा सकते हैं मौलाना और उनके सहयोगी।