Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: टनकपुर:चूका मे टाटा नेक्सोंन  दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन घायल, 

Laxman Singh Bisht

Wed, Apr 10, 2024
चूका मे टाटा नेक्सोंन  दुर्घटनाग्रस्त, आधा दर्जन घायल, टनकपुर के मां पूर्णागिरि धाम में नवरात्रि पर्व पर दर्शनाथियों का हुजूम उमड़ने ने लगा है। इसी के साथ पूर्णागिरि रोड पर जीपें व अन्य प्राइवेट वाहन सरपट दौड़ रहे हैं। कल देर रात एक दर्शनार्थी विनयदीप पुत्र राम मूर्ति उम्र-24 वर्ष निवासी – चैनपुरा थाना- हाफिजगज जनपद- बरेली उ०प्र० जो अपने निजी वाहन संख्या UP85BK-0070 (टाटा नेक्सोन) से परिवार सहित श्री मां पूर्णागिरी दर्शन करने हेतु जा रहे थे ठूलीगाड़ के आगे स्थित लोहे के पुल से रास्ता भटक कर चूका रोड पर चले गए। गलत रास्ते की जानकारी होने पर पुनः वापस आते समय गोजी नाले के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें शीतल पत्नी विनयदीप उम्र-22 वर्ष, वरूण पुत्र दिनेश उम्र- 40 वर्ष, एकता पत्नी वरूण उम्र- 34 वर्ष, शिवम पुत्र प्रताप सिंह उम्र-18 वर्ष सभी घायल हो गये। जिन्हें 108 के माध्यम से उपचार हेतु उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया। जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जिनकी स्थिति सामान्य है। वहीं दूसरी और ज्ञान देवी पुत्री ईश्वर दयाल उम्र-14 वर्ष निवासी- नवदिया थाना खूटार ज़िला-बरेली (उ०प्र०) जो आज अपने भाई गोविन्द कुमार के साथ श्री मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन कर वापस आ रहे थे। उन्होंने शार्ट कट रास्ते का उपयोग करते समय ज्ञान देवी अनियंत्रित होकर गिर कर घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए उप जिला चिकित्सा टनकपुर लाया गया। चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।वहीं थाना ठूलीगाड़ के समीप मैक्स वाहन चालक गोविंद कुमार पुत्र जगदीश चंद्र उम्र 31 साल निवासी गैड़ाखाली ठूलीगाड़ वाहन पार्किंग के समीप अपनी मैक्स यूके05टीए/ 0436 में सवारी भरकर मैक्स वाहन का पिछला गेट बंद कर रहा था, अचानक पीछे खड़ा मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर वाहन चालक के पैर पर चढ़ गया। जिसे उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है। जिसका उपचार कर पैर में गंभीर चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ. आफताब आलम ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं एक घायल गोविंद कुमार के पैर पर गंभीर चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जरूरी खबरें