Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:मां भगवती की विशाल रथ यात्रा के साथ बिंडा तिवारी (दिगालीचौड़) में हरेला महोत्सव का हुआ समापन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

Laxman Singh Bisht

Tue, Jul 16, 2024
मां भगवती की विशाल रथ यात्रा के साथ बिंडा तिवारी (दिगालीचौड़) में हरेला महोत्सव का हुआ समापन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु मंगलवार को लोहाघाट ब्लाक के सीमांत बिंडा तिवारी के ब्रह्मा मंदिर दिगालीचौड़ में सुबह धामी विद्याधर तिवारी , टीका राम तिवारी, सुरेश तिवारी, प्रेम तिवारी, कैलाश तिवारी, नवीन तिवारी, प्रकाश तिवारी ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट सहित समस्त ग्रामवासियों द्वारा मंदिर में क्षेत्र की जनता की सुख संवर्धि के लिए सामुहिक पूजा अर्चना की साथ ही हरेला पर्व पर मंदिर परिसर में व्रक्षा रोपण किया गया और संकल्प लिया कि हर पौधे की रक्षा की जायेगी। दोपहर बाद क्षेत्र की जनता ने मां भगवती के रथ के साथ जयकारे लगाते हुए जमानी गढ़ ( रथ रखने का खेत ) से प्रस्थान किया। वहाँ से देवडागर ने ढुङ्गा बोरा जाकर आशीर्वाद दिया ततपश्चात मां महामाया के रथ को युवाओं ने रस्सो के सहारे पूरे जोश खरोश के साथ दो कि मी कठिन चढ़ाई पार कर ब्रह्म मंदिर तक पहुंचाया रथ में मां भगवती के रूप में देवडागर विद्याधर तिवारी सवार थे उन्होंने अक्षत व चवरगाय की पूछ हिलाकर सभी को अपना आशीर्वाद दिया। रथ के साथ ढोल दमाऊ सहित युवाओं का जोश एवं देव शक्ति दिखी रथ के पीछे महिलाएं मां के जय कारे लगाते हुए चल रही थी मेले में भाग लेने के लिए यहां पर दो दर्जन गांव की विवाहित बेटियां भी दूर-दराज क्षेत्र से अपने मायके में मां भगवती का आशीर्वाद लेने पहुंची थी रथ के मंदिर की परिक्रमा करने के साथ महोत्सव का समापन किया गया रथ यात्रा क्षेत्र वीडियो सहित दूर-दूर क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए तथा ब्रह्म देवता का आशीर्वाद लिया रथ यात्रा के बाद दिगाली चौड़ में विशाल मेले का आयोजन हुआ जहा दूर दूर से आये व्यापारियों ने अपनी दुकानें लगाई लोगों ने अपने मन पसंद की चीजों की जमकर खरीदारी की और मेले का जमकर आनंद उठाया मालूम हो यह मेले हमारी संस्कृति को बचाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। वही बिंडा तिवारी के ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट ने बिशेष सहयोग के लिए ग्राम प्रधान हरि सिंह अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता फतेह सिंह भंडारी, पूर्व पुष्कर बोहरा, ग्राम प्रधान पवन कुमार,कैलाश चंद्र तिवारी,नवीन चंद्र तिवारी, नारायण सिंह बिष्ट, प्रेम तिवारी, मुकेश तिवारी, सतीश उप्रेती, पंकज, दीपू, मनोज, पीयूष, भास्कर, अमित एवं सूरज भंडारी सहित क्षेत्र की समस्त जनता का आभार जताया वही ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट व क्षेत्रीय जनता ने मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए डीएम चंपावत नवनीत पांडे, एसडीएम रिंकू बिष्ट, एसपी अजय गणपती, पंचेश्वर कोतवाली प्रभारी हेमंत कठेत, व पुलिस प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आभार जताया इसी के साथ दो दिनी हरेला महोत्सव का समापन भी हुआ। ग्राम प्रधान मोनू बिष्ट ने कहा अगले वर्ष महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा

जरूरी खबरें