Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट घाट एनएच में छीड़ा के पास अर्टिगा और स्विफ्ट में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत 5 लोग घायल दो गंभीर

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 3, 2024
छीड़ा में अर्टिगा और स्विफ्ट में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत 5 लोग घायल रविवार को लोहाघाट घाट एनएच में छीड़ा के पास दिल्ली से पिथौरागढ़ की ओर जा रही अर्टिगा व पिथौरागढ़ से बनबसा की ओर आ रही स्विफ्ट के बीच छीड़ा में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस एएसआई नरेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह व लोगो की मदद से घायलों  को 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया दुर्घटना में दोनों वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए घायलों का लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में डॉ बीना मेलकानी की टीम के द्वारा इलाज किया गया डॉ बीना मेलकानी ने बताया दो घायलों की स्थिति गंभीर है जिन्हें जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर किया जा रहा है तीन घायल सामान्य हे दुर्घटना में अर्टिगा में सवार माया खत्री व वाहन चालक नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं एसआई नरेश कुमार ने बताया दुर्घटना में अर्टिगा में सवार माया खत्री उनके पति संजय सिंह निवासी दिल्ली तथा वाहन चालक नीरज कुमार निवासी पांडा पिथौरागढ़ घायल हुए हैं वहीं स्विफ्ट सवार वाहन चालक अशोक सिंह निवासी बनबसा व सुभाष चंद्र पांडे निवासी टनकपुर घायल हुए वही दोनों वाहन चालक दुर्घटना के लिए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं वहीं घायलों के उपचार में वार्ड बाय दीपक बिष्ट ,संदीप वर्मा ,दिनेश कुमार ,हिमांशु मेहरा ,अमन जोशी, विक्रम सिंह व स्टाफ नर्स खुशबू और शिवानी के द्वारा विशेष सहयोग किया गया

जरूरी खबरें