Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: हल्द्वानी से हेली सेवा शुरू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ 2:14 पर चंपावत हेलीपैड में उतरा पहला हेली 

Laxman Singh Bisht

Thu, Feb 22, 2024
हल्द्वानी से हेली सेवा शुरू मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया वर्चुअल शुभारंभ 2:14 पर चंपावत हेलीपैड में उतरा पहला हेली हल्द्वानी से कुमाऊं के लिए आज से हवाई सेवाएं शुरू हो गई है। गौलापार हेलीपैड से चंपावत, पिथौरागढ़ और मुनस्यारी के लिए आज से उड़ान सेवा के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से इस हवाई सेवा का शुभारंभ किया। इस दौरान लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी भी मौजूद रहे। हवाई सेवा संचालन करने वाली हेरिटेज एविएशन के मुताबिक 7 सीटर हेलीकॉप्टर प्रतिदिन दो उड़ाने हल्द्वानी से शुरू करेगा, जिसमें हल्द्वानी से चंपावत का किराया ढाई हजार रुपए, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ का 3000 रुपये, और हल्द्वानी से मुनस्यारी का किराया 3500 हजार रुपए रखा गया है, हेली सेवा के शुरू होने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं यात्रा कर रहे यात्रियों ने पहाड़ों के लिए इसै नए युग की शुरुआत बताया और धामी सरकार को धन्यवाद दिया यात्रियों ने कहा जहां उन्हें घर पहुचने के लिए 10 घंटे की यात्रा करनी पड़ती थी अब मात्र आधे से एक घंटे में अपने गंतव्य में पहुंच जाएंगे वहीं चंपावत मे पहला हेली 2:14 मिनट पर चंपावत हेलीपैड पर उतरा हेलीपैड में यात्रियों का जोरदार स्वागत किया गया तथा 2 बजकर 30 मिनट पर हैली ने वापस हल्द्वानी के लिए उड़ान भरी जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट भी हल्द्वानी को रवाना हुए

जरूरी खबरें