Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: चम्पावत:हाईस्कूल में यश अवस्थी, इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत टॉप

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 30, 2024
हाईस्कूल में यश अवस्थी, इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत टॉप चंपावत: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में चंपावत जिले के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। हाई स्कूल में लाल चंबा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर के यश अवस्थी ने चंपावत जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश की वरीयता सूची में यश का 17वां स्थान है। यश के पिता का नाम दीपक अवस्थी और माता का नाम पूजा अवस्थी है। यश ने हिंदी, विज्ञान विषय में 99, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान में 94 और संस्कृत में 92 अंक प्राप्त किए हैं। हाई स्कूल में जिले के छह बच्चों ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाया है। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के रविंद्र सिंह धोनी ने जिले में दूसरा, डॉ. लक्ष्मी दत्त भट्ट इंटर कॉलेज खेतीखान के मयंक जोशी ने तीसरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाल्सो के आयुष शर्मा ने चौथा, विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट की रिया चौबे ने पांचवा, बालिका विद्या मंदिर टनकपुर के गौरव गडकोटी ने छठा स्थान प्राप्त किया है। दूसरी ओर इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज भींगराना के हिमांशु मिश्रा ने चंपावत जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश की वरीयता सूची में हिमांशु का दसवां स्थान है। विवेकानंद विद्या मंदिर चंपावत के रितेश कुमार, इसी विद्यालय की अनामिका सकलानी और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के शुभम पांडे ने सामूहिक रूप से जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। डॉ एलडीएम इंटर कॉलेज खेतीखान के अमन सिंह मेहरा और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के दीपांशु गोस्वामी ने जिले में तीसरा, लाल चंबा राम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर की अंकित चौड़ाकोटी ने चौथा, जीजीआईसी चंपावत की दीपा नारियल ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

जरूरी खबरें