रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : बोर्ड परीक्षा में होली विजडम स्कूल का शानदार प्रदर्शन 12th में प्राजंलि लोहनी तो 10th प्राजंलि प्रथोली बनी स्कूल टॉपर

छात्र-छात्राओं ने किया शानदार प्रदर्शन विद्यालय में खुशी की लहर।मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड ने अपना परीक्षाफल घोषित कर दिया है। बोर्ड परीक्षा में लोहाघाट की प्रमुख शिक्षण संस्था होली विजडम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का डंका बजाया। बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी का जश्न मनाया तथा एक दूसरे को सफलता की बधाई दी। विद्यालय प्रबंधक संजय पंत ने बताया इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की होनहार छात्रा प्राजंलि लोहनी ने 96% अंक लाकर स्कूल टॉप कियातो वही साकेत जोशी और वरदान जोशी ने 95.8 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा ,पीयूष पांडे ने 93.6 प्रतिशत अंक लाकर चौथा ,प्रियांशी जोशी ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर पूरे विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया।
संजय पंत ने बताया हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की छात्रा प्राजंलि प्रथोली 95.6% अंक लाकर स्कूल टॉपर रही व दिव्यांश गढ़कोटी 95.6% अंक लाकर दूसरे स्थान पर रहे ,रंजन कुमार 95.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे,नवनीत रावत 94.6%के साथ चौथे, पारस पाटनी 94.4% के साथ पांचवे, जतिन जोशी 93.2 प्रतिशत के साथ छठे, अरमान पुनेठा 91.2% के साथ-सातवे, और सोनाक्षी देव 90.8 प्रतिशत के साथ आठवे स्थान में रही।कहा विद्यालय का परीक्षाफल सत प्रतिशत रहा ।
होनहारो की इस शानदार सफलता पर प्रबंधक - संजय पंत प्रधानाचार्य- ललित मोहन राय ,शिक्षक- जीवन पांडे, गिरीश चंद्र जोशी, सुभाष गहतोड़ी, भगीरथ सोराडी़, हिम्मी पुनेठा, अंकित जोशी, हंसा भट्ट, बबीता जोशी, दीपिका पुनेठा, हिमांशु खर्कवाल, दीपिका पांडे, नेहा भटनागर, पंकज कुमार, भारत तिवारी ने खुशी जताते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।