Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा शादी का वाहन गिरा खाई में दो भाइयों समेत चार की मौत

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 22, 2024
पिथौरागढ़ में शादी का वाहन गिरा खाई में दो भाइयों समेत चार की मौत पिथौरागढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बारात से लौट रहा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो भाइयों समेत चार बारातियों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा इतना भयानक था कि वाहन के खाई में गिरने से वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।   जानकारी के मुताबिक, बीती रात एंचोली क्षेत्र के अंडोली के पास बोलेरो वाहन संख्या UK05TA/2683 अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के दौरान वाहन में आठ लोग सवार थे, जो शादी समारोह में सम्मिलित होने के बाद वापस अपने घर आ रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। घायलों और शवों को खाई के निकालकर ऊपर सड़क तक लाने में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। चारों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। विवाह संपन्न होने के बाद ये लोग वाहन में सवार होकर चमाली की ओर जा रहे थे। वाहन में सवार सभी लोग विवाह की खुशी मना के लौट रहे थे, लेकिन रात होने के कारण इन लोगों पर नींद का असर भी था। ऐसी आशंका है कि ड्राइवर को वाहन चलाने के दौरान झपकी आ गई होगी। इसी कारण वाहन खाई में जा गिरा। थोड़ी देर पहले जो माहौल विवाह की खुशियों से भरा था, इस वाहन दुर्घटना के बाद वहां मातम है। मृतको मे अजय कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र होशियार,पवन कुमार उम्र 40 वर्ष पुत्र जगत राम,अंगद कुमार उम्र 34 वर्ष पुत्र जगत राम,कैलाश कुमार उम्र 48 वर्ष पुत्र शोबन राम आदि शामिल हैं

जरूरी खबरें