रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में दो कालनेमी गिरफ्तार शराब पीकर काट रहे थे हंगामा।

लोहाघाट में दो कालनेमी गिरफ्तार शराब पीकर काट रहे थे हंगामा।ऑपरेशन कालनेमि के तहत लोहाघाट पुलिस ने दो कालनेमी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार सिंह ने बताया। आज शनिवार दोपहर को लोहाघाट नगर में दो बाबाओ के द्वारा शराब पीकर हंगामा किया जा रहा था तथा लोगों से अभद्रता की जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपी बाबाओ को शराब पीकर सार्वजनिक स्थान मे हंगामा करने तथामंदिर मे जाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है तथा दोनों से जानकारी ली जा रही हैं। कहा दोनों बाबा नगर के हनुमान मंदिर में निवास कर रहे थे। एसएचओ ने कहा लोहाघाट पुलिस लगातार बाबा के भेष में कालनेमियो पर नजर रखे हुए हैं।