: ब्रेकिंग :पिथौरागढ़ के ऐचोली का रहने वाला आइटीबीपी का जवान अरुणाचल प्रदेश में हुआ शहीद

Laxman Singh Bisht
Tue, Apr 25, 2023अरुणाचल में चीन सीमा पर पिथौरागढ़ निवासी आइटीबीपी का जवान हुआ शहीद।
अरूणांचल प्रदेश में आईटीबीपी की 9वीं बटालियन में तैनात था रोहितांश बिष्ट।
चीन सीमा पर पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा।
परिवार में एक मात्र कमाने वाला था शहीद।
पिथौरागढ़ के ऐंचोली स्थित आवास में मचा कोहराम। जिले भर में शोक की लहर।
शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार तक पिथौरागढ़ पहुंचने की है उम्मीद। शहीद के परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोग पहुंच रहे हैं शहीद के घर