: लोहाघाट व चंपावत में जिला पंचायत की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर गरजेगी जेसीबी

Laxman Singh Bisht
Fri, May 12, 2023चंपावत जिले में जिला पंचायत की भूमि में हुए अतिक्रमण पर जल्द गरजेगी जेसीबी
राज्य सरकार द्वारा सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पंचायत चंपावत भी कार्यवाही पर उतारू हो गया है जिला पंचायत अध्यक्ष चंपावत ज्योति राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के लोहाघाट ,चंपावत ,टनकपुर व बनबसा में कई लोगों के द्वारा जिला पंचायत की भूमि में अवैध अतिक्रमण किया हुआ है उन्होंने कहा अतिक्रमणकारियों को पूर्व में कई बार अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस भी दिए गए लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा मुख्यमंत्री वा डीएम चंपावत के द्वारा सरकारी भूमि से एक हफ्ते के भीतर सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद जिला पंचायत अब लोहाघाट ,चंपावत ,टनकपुर व बनबसा में अपनी भूमि पर हुए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त करेगा जिसके लिए प्रशासन से फोर्स की मांग करी गई है फोर्स उपलब्ध होते ही हां अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया जाएगा चाहे अतिक्रमणकारी कितनी भी पहुंच वाला हो कुल मिलाकर जल्द ही जिला पंचायत की भूमि पर हुए अतिक्रमण पर जेसीबी गरजती हुई नजर आ सकती है

