रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : काशीपुर:विवादित बयान पर सिख समाज का फूटा गुस्सा: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञ
Laxman Singh Bisht
Sat, Dec 6, 2025
विवादित बयान पर सिख समाज का फूटा गुस्सा: पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन, राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन
सिख समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सिख समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। इसी कड़ी में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, काशीपुर के तत्वावधान में आज बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग एमपी चौक पर एकत्र हुए और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला दहन किया। आक्रोशित सिखों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए मांग की कि हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज की भावनाओं को आहत करने वाले बयान पर कड़ी कार्रवाई की जाए।ज्ञापन में कहा गया कि अपने विवादित बयानों और बड़बोलेपन के लिए चर्चित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान कई बार ‘सरदार जी बारह बज गए’ जैसा अपमानजनक वाक्य दोहराया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पूरे देशभर में सिख समाज में भारी आक्रोश फैल गया है और जगह-जगह उनके पुतले दहन किए जा रहे हैं।काशीपुर में भी इसी विरोध के तहत उनकी निंदा करते हुए पुतला दहन किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने यह मांग उठाई कि किसी भी धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी अनिवार्य है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।