: बागेश्वर:ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई केएमओयू बस ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त एक व्यक्ति घायल
ब्रेक फेल होने से बेकाबू हुई केएमओयू की बस ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त एक व्यक्ति घायल
बागेश्वर बस स्टेशन की तरफ सवारी भरने आ रही केएमओयू की बस का अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित बस ने एक पिकप, एक अल्टो कार, एक मोटरसाइकिल सहित एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है, घटना सुबह तकरीबन 08 बजकर 30 मिनट कि है, दुर्घटना में एक व्यक्ति को चोटे आयी है बस के अचानक अनियंत्रित होने से बागेश्वर कोतवाली के सामने अफरा तफरी मच गई लोग जान बचाने को इधर-उधर भागे गनीमत रही किसी व्यक्ति की जान नहीं गई,

बागेश्वर बस स्टेशन की तरफ सवारी भरने आ रही केएमओयू की बस का अचानक ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित बस ने एक पिकप, एक अल्टो कार, एक मोटरसाइकिल सहित एक दुकान को क्षतिग्रस्त कर दिया है, घटना सुबह तकरीबन 08 बजकर 30 मिनट कि है, दुर्घटना में एक व्यक्ति को चोटे आयी है बस के अचानक अनियंत्रित होने से बागेश्वर कोतवाली के सामने अफरा तफरी मच गई लोग जान बचाने को इधर-उधर भागे गनीमत रही किसी व्यक्ति की जान नहीं गई,
