: कोलीढेक -सुंई-डुंगरी सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ ठेकेदार हुआ लापता आक्रोशित ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ किया प्रदर्शन

Laxman Singh Bisht
Sun, May 7, 2023कोलीढेक -सुंई-डुंगरी सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ किया प्रदर्शन ठेकेदार काम रोककर चल रहा है लापता
लोहाघाट ब्लॉक की कोलीढेक-सुंई-डुंगरी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य को ठेकेदार के द्वारा बीच में रोकने पर ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। मोटर मार्ग का कार्य रुकने इस मार्ग में यातायात बंद हो गया है। जिस कारण ग्रामीणों व स्कूली छात्र-छात्राओं को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
रविवार को ग्रामीणों ने लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बताया कि करीब एक महीने पहले मोटर मार्ग के निर्माण के लिए ठेकेदार के द्वारा कलमठ खुदवाया गया और सड़क पर रोड़े भी बिछाए गए। लेकिन ठेकेदार ने करीब 25 दिन से काम बंद कर दिया है। जिससे सड़क पर कलमठ खुदा होने से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। और ठेकेदार और उसके नुमाइंदे काम छोड़कर लापता हो गया है
ग्रामीणों ने कहा बारिश के कारण पूरी सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो गई है। ग्रामीणों ने कहा खोदे गए कलमठ की जगह तालाब बनने से स्कूली छात्र-छात्राओं, जानवरों और अन्य लोगों को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि मार्ग अवरुद्ध होने से गांव से लोहाघाट आने के लिए ग्रामीणों को 6 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। तथा ठेकेदार की ओर से काम रोकने पर लोनिवि के अधिकारी भी इसका संज्ञान नहीं ले रहे है नाही विभाग के द्वारा ठेकेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही करी जा रही है जबकि ठेकेदार के द्वारा काम रोके हुए एक महीना हो चुका है।
गांव के लोगों ने बताया कि खोदे गए स्क्रबर पर उन्होंने पत्थर डालकर पैदल मार्ग बनाया है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो पूरे क्षेत्र के ग्रामीण लोनीवी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने कहा अगर यह ठेकेदार कार्य नहीं कर रहा है तो लोनीवी दूसरे ठेकेदार को इस निर्माण कार्य में लगाए इस मौके पर सुधीर चतुर्वेदी, किशोर चतुर्वेदी,कैलाश चौबे, मोहन चौबे, मनोज चौबे, हर सिंह, उमेश पुजारी, अमित आदि मौजूद रहे।



