Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

: लोहाघाट क्षेत्र में 10 रुपए के सिक्के न लेने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई एसबीआई व व्यापारियों की बैठक में लिया गया निर्णय

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 25, 2023
₹10 के सिक्के चलन में ना होने के कारण 25 लाख रुपए के सिक्के जमा हो चुके हैं एसबीआई की शाखा में लोहाघाट क्षेत्र में अब ₹10 के सिक्के न लेने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इस मामले में लोहाघाट की एसबीआई की शाखा में शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार पांडे ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ बैठक करी शाखा प्रबंधक अवनीश कुमार पांडे ने बताया लोहाघाट क्षेत्र में ₹10 के सिक्के न चलने की भ्रांति फैलाई गई है जिस कारण ₹10 के सिक्कों को न तो व्यापारी ले रहे हैं ना ही जनता पांडे ने कहा यह भारतीय करेंसी का अपमान होने के साथ-साथ कानून का भी उल्लंघन है उन्होंने कहा क्षेत्र में ₹10 के सिक्के न चलने के कारण एसबीआई शाखा में 25लाख रुपए के ₹10 के सिक्के जमा हो गए हैं जबकि बैंक की लिमिट ₹65 लाख रुपए है जिस कारण त्योहारों के समय या बड़ी पेमेंट में काफ़ी दिक्कत हो जाती है तथा चंपावत से कैश लाना पड़ता है शाखा प्रबंधक पांडे ने सभी क्षेत्रवासियों व व्यापारियों से ₹10 के सिक्कों को लेने की अपील की है साथ ही चेतावनी भी दी है जो भी व्यापारी या व्यक्ति ₹10 के सिक्के नहीं चलाएगा उसके खिलाफ भारतीय करेंसी के उल्लंघन के मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा ₹10 के सिक्के पूरे भारत में चलते हैं यह हमारी भारतीय करेंसी का हिस्सा है वही व्यापार संघ पदाधिकारियों व व्यापारियों ने भी एसबीआई को पूरा सहयोग देने व ₹10 के सिक्कों को चलाने पर अपनी सहमति जताई तथा इसका प्रचार प्रसार करने की बात कही बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय,कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, सचिन जोशी ,भूपाल सिंह मेहता, कीर्ति बगोली ,मनोज गर्ग, राजू राय सहित कई व्यापारी मौजूद रहे

जरूरी खबरें