Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: मशीन खराब होने से लोहाघाट उप डाकघर में बने आधार सेवा केंद्र में पिछले 5 दिनों से लटके हैं ताले जनता परेशान नहीं बन पा रहे हैं आधार कार्ड

Laxman Singh Bisht

Thu, Apr 13, 2023
  लोहाघाट उप डाकघर में बने आधार सेवा केंद्र में मशीन खराब होने से पिछले 5 दिनों से ताले लटके पड़े हैं जिस कारण दूरदराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनाने आने वाले लोग काफी परेशान हैं मशीन खराब होने के चलते लोगों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है लोग आधार कार्ड बनाए बगैर वापस घरो को बैरंग लौटे हैं पूर्व सैनिक रघुवर सिंह ने बताया कि वे लोहाघाट से 25 किलोमीटर धूनाघाट से आए लेकिन यहां मशीन खराब होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं वह आधार कार्ड बनाने के लिए पिछले दो-तीन दिनों से लोहाघाट डाकघर के चक्कर काट रहे हैं उन्होंने कहा उनके अलावा दूर-दूर क्षेत्रों से कई लोग अपने व बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए लोहाघाट डाकघर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं जिस कारण लोगो के धन व समय की बर्बादी हो रही है तथा आधार कार्ड न बनने से लोगों के कई जरूरी काम लटक गए हैं उन्होंने कहा उन्होंने मशीन खराब होने की सूचना एसडीएम लोहाघाट लोहाघाट को भी दे दी है वही लोगों ने डाक विभाग से जल्द से जल्द मशीन को ठीक कर लोगों के आधार कार्ड बनाने की मांग करी है वही लोहाघाट डाकघर के पोस्टमास्टर दीपक गोस्वामी ने बताया मशीन के स्केनर में खराबी आने के कारण आधार सेवा पिछले 5 दिनों से बंद पड़ी है मशीन को ठीक कराने के लिए पिथौरागढ़ भेजा गया है एक-दो दिन में सेवा शुरू करवा दी जाएगी वही इस मामले में पिथौरागढ़ डाकघर मुख्यालय की लापरवाही साफ नजर आ रही है लोहाघाट उप डाकघर से मशीन को 3 दिन पहले ठीक कराने पिथौरागढ़ मुख्यालय भेजा गया था जहां से मशीन ठीक होकर बुधवार को लोहाघाट पहुंची लेकिन मशीन ने काम नहीं किया जिसके बाद मशीन को दोबारा से फिर पिथौरागढ़ मरम्मत के लिए भेजा गया है वही आज गुरुवार को भी दूरदराज क्षेत्रों से आए कई लोग बिना आधार कार्ड बनाए वापस घरों को बैरंग लौटे जिस कारण लोगों में डाक विभाग के खिलाफ काफी आक्रोश है

जरूरी खबरें