रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट: रीठा साहिब यात्रा का आगाज पंजाब से पहुंचे 206 यात्रियों ने गुरुद्वारा के किए दर्शन

सिक्खो की प्रसिद्ध रीठा साहिब यात्रा शुरू पंजाब से पहुंचे यात्रियों ने गुरुद्वारा के किए दर्शन चंपावत जिले में स्थित सिक्खो के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रीठा साहिब की यात्रा शुरू हो गई है। देश विदेश से बड़ी संख्या में सिक्ख श्रद्धालु रीठा साहिब पहुंच रहे हैं। सोमवार को पंजाब के अमृतसर से रीठा साहिब पहुंचे 206 सिक्ख तीर्थ यात्रियों के दल ने लधीया व रतिया नदी के संगम में स्नान कर रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शन कर मीठे रीठे का प्रसाद लिया।
दर्शन कर लोहाघाट पहुंचे सिक्ख तीर्थ यात्रियों ने बताया 206 यात्रियों का दल पंजाब से रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों के लिए आया था ।यात्रा काफी शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न हुई सभी यात्रियों ने गुरुद्वारा साहिब के दर्शन किए कहा अब पूरी संगत नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर वापस पंजाब को लौटेगी कहा रीठा साहिब गुरुद्वारा अद्भुत है।दल में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल थी ।तीर्थ यात्रा को लेकर यात्रियों में काफी जोश नजर आया। मालूम हो मीठे रीठे के चमत्कार के लिए प्रसिद्ध रीठा साहिब सिखों का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है ।जहां प्रतिवर्ष देश-विदेश से हजारों सिख श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं तथा बैसाखी पर यहां तीन दिनी जोड़ मेले का आयोजन किया जाता है।