रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:आईटीबीपी को 800 किलो जीवित बकरी : स्थानीय पशुपालकों की बड़ी सप्लाई
Laxman Singh Bisht
Sat, Nov 22, 2025
आईटीबीपी को 800 किलो जीवित बकरी : स्थानीय पशुपालकों की बड़ी सप्लाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सतत प्रयासों तथा स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की नीति के अंतर्गत ग्रामीण पशुपालकों को संस्थागत बाज़ार उपलब्ध कराने की दिशा में इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) और पशुपालन विभाग के मध्य हुए एमओयू के तहत 36वीं बटालियन आईटीबीपी लोहाघाट को स्थानीय पशुपालकों द्वारा 800 किलो जीवित बकरी की सप्लाई की गई, जिससे न केवल स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिला बल्कि पर्वतीय ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक सुदृढ़ समर्थन भी प्राप्त हुआ।इस सप्लाई के अंतर्गत ग्राम मंडुआ के पशुपालक हिमेश सिंह द्वारा 294 किग्रा, ग्राम पुल्ला की श्रीमती मीना देवी द्वारा 250 किग्रा तथा ग्राम ठाटा के नवीन चंद्र द्वारा 256 किग्रा जीवित बकरी की आपूर्ति की गई।पूरी प्रक्रिया आईटीबीपी अधिकारियों, लाइन कमेटी सदस्यों तथा पशुपालन विभाग से डॉ. दीपक की उपस्थिति में संपन्न हुई। इस दौरान टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, वजन सत्यापन और गुणवत्ता मानकों की विस्तृत जाँच कर सप्लाई को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।