रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:दो शावकों संग दुग्ध वाहन में झपटी मादा गुलदार। वाहन का किया पीछा।
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 11, 2025
दो शावकों संग दुग्ध वाहन में झपटी मादा गुलदार। वाहन का किया पीछा।
लोहाघाट के गंगानौला निवासी महेश राम आज गुरुवार सुबह लोहाघाट नासखोला सड़क में अपनी अल्टो कार U K 04TA 0012 से दूध पहुंचाने लोहाघाट आ रहा था उनके साथ गांव के दो अन्य व्यक्ति भी थे। महेश राम ने बताया चुयराली तोक के पास बाघिन ने अपने दो शावकों के साथ उनकी कार में हमला कर दिया। महेश राम ने बताया उनके द्वारा वाहन को भगा कर मादा गुलदार से पीछा छुड़ाया तो गुलदार के द्वारा काफी दूर तक वाहन का पीछा किया गया । उन्होंने कहा इस घटना से वह काफी दहशत में है उन्होंने कहा मादा गुलदार काफी बड़ी है और उसके साथ दो शावक भी हैं। उन्होंने क्षेत्र वासियों से लोहाघाट आते जाते समय विशेष कर दो पहिया वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।