: लोहाघाट:22 दिन की कठिन केदारनाथ /बद्रीनाथ/ तुंगनाथ की पैदल यात्रा कर लोहाघाट पहुंचे तीर्थ यात्रियों के दल का हुआ भव्य स्वागत
22 दिन की कठिन केदारनाथ /बद्रीनाथ/ तुंगनाथ की पैदल यात्रा कर लोहाघाट पहुंचे तीर्थ यात्रियों के दल का हुआ भव्य स्वागत
आज से ठीक 22 दिन पहले लोहाघाट के सीमांत पुलहिंडोला क्षेत्र के युवाओं के द्वारा यात्रा के प्रणेता नकुल पंत के निर्देश पर क्षेत्र के प्रमुख तीर्थ स्थल पंचेश्वर से केदारनाथ /बद्रीनाथ /तुंगनाथ की पैदल यात्रा शुरू की 22 दिन की कठिन पैदल यात्रा कर सोमवार को 10 तीर्थ यात्रियों का दल लोहाघाट के प्रसिद्ध रिसेश्वर महादेव महादेव मंदिर पहुंचा जहां शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए
लोहाघाट पहुंचने पर क्षेत्र वासियों ने सभी शिव भक्तों का जोरदार स्वागत किया दल प्रमुख नकुल पंत ने बताया इस बार की यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण बचाने को लेकर था उन्होंने बताया जहां जहां यात्रा ने विश्राम किया वहां पौधरोपण किया गया तथा उस क्षेत्र के लोगों को भी अधिक से अधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित किया पंत ने बताया इस यात्रा में 22 दिन का समय लगा उन्होंने कहा यात्रा काफी आनंददायक रही तथा भोलेनाथ की कृपा से सकुशल संपन्न हुई
वहीं पुल्ला क्षेत्र से आए युवाओ ने सभी तीर्थ यात्रियों का ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया तथा शिव के जयकारों के साथ पुल्ला की ओर सभी तीर्थ यात्रियों के साथ प्रस्थान किया जहां सभी तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया .यात्रा में नकुल पंत, प्रदीप राय, नीरज भंडारी, रोहित भंडारी, खिलानंद पांडे, नरेश भण्डारी, डिकर सिंह, मनीष पांडे, फडिनंद्र महाराज, रवि पाटनी आदिशिव भक्त शामिल रहे
वही लोहाघाट में भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, निवर्तमान पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी ,राजू भैया ,स्वामी मोहनानंद तीर्थ , भास्कर गरकोटी सहित कई लोगों ने तीर्थ यात्रियों का भव्य स्वागत किया





