: लोहाघाट:अल्टो कैंटर में भीषण भिरंत ऑल्टो चालक गंभीर रूप से घायल

अल्टो कैंटर में भीषण भिरंत ऑल्टो चालक गंभीर रूप से घायल
सोमवार सुबह 8:30 के आसपास लोहाघाट खेतीखान रोड में कर्णकरायत से लोहाघाट की ओर आ रही अल्टो कार संख्या यूके 03टीए 1409और चलथी से रेत भरकर कर्णकरायत की ओर जा रहे हैं कैंटर संख्या यूके03सीए 2277के बीच चोढ़ा ढेक के पास आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई दुर्घटना में अल्टो चालक सूरज कुमार( 18) S/ O ऑफ राजू राम निवासी मल्ला ढेक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा
तुरंत उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट पहुंचाया गया घायल का इलाज कर रही डॉक्टर दिक्षा व डॉक्टर करन ने बताया घायल के सिर व छाती में काफी चोटे लगी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय चंपावत रेफर कर दिया है दुर्घटना में अल्टो कार के परखच्चे उड़ गए अल्टो में सिर्फ चालक सवार था वहीं दुर्घटना के कारण काफी देर सड़क में जाम लग रहा है मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय युवाओं के सहयोग से अल्टो को हटाकर जाम खोला गया वही लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी भी जाम में डेढ़ घंटा फंसे रहे विधायक के द्वारा लोहाघाट पुलिस को फोन कर दुर्घटना की सूचना दी गई तथा घायल का समुचित इलाज करने को फोन किया गया



