Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

: लोहाघाट:आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा को आंगनबाड़ी पुरस्कार मिलने पर लोगों ने जताई खुशी दी शुभकामनाएं पुरस्कार स्व0पति को किया समर्पित कहा उन्ही की प्रेरणा से मिला सम्मान

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 10, 2024
आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा को आंगनबाड़ी पुरस्कार मिलने पर लोगों ने जताई खुशी दी शुभकामनाएं लोहाघाट के मल्ला खतेड़ा की कर्मठ आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सीमा जोशी को इस वर्ष चंपावत जिले से आंगनबाड़ी पुरस्कार से देहरादून में हुए सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के द्वारा सम्मानित किया गया वही सीमा को आंगनबाड़ी पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र व विभाग के लोगों ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं देने के साथ-साथ बधाइयां दी हैं मालूम हो 6 महीना पहले ही सीमा के पति का आकस्मिक निधन हो गया था पति के निधन के बाद सीमा ने खुद को संभालते हुए अपने दो बच्चों को भी संभाला और आंगनवाड़ी में अपनी सेवा में कोई कमी नहीं आने दी और पूरी ईमानदारी और लगन से कार्य करते रही जिस कारण इस वर्ष सीमा को यह सम्मान दिया गया है सीमा के द्वारा सरकार द्वारा संचालित गौरा कन्याधन योजना, आंचल अमृत योजना, वात्सल्य योजना, महालक्ष्मी किट योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित कई योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य किया इसके अलावा बाल विवाह रोकथाम ,स्वच्छता अभियान ,कोरोना महामारी के वक्त लोगों की सेवा करने और लोगों को जागरूक करने के लिए बेहतरीन कार्य किए गए सीमा जोशी ने बताया इन कार्यों में उनके स्वर्गीय पति का उन्हें पूरा सहयोग मिला हर जगह उनके द्वारा मेरा हौसला बढ़ाया गया जिस कारण आज मुझे यह सम्मान मिला है और यह पुरस्कार में अपने स्वर्गीय पति को समर्पित करती हूं वही सीमा ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाने के लिए सरकार व विभाग को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा वह आगे भी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपना कार्य करते रहेंगी खुशी जताते में सीडीपीओ मंजूलता यादव ,दीपा पांडे ,पूर्व प्रमुख लक्ष्मण सिंह लमगरिया ,कमला कांतजोशी व विद्यालय परिवार शामिल रहा

जरूरी खबरें