Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:पंचेश्वर सरयू तट में लग्जरी ग्लैम्पिंग साइट को 48.72 लाख की स्वीकृति सीमांत क्षेत्र में पर्यटन नई उड़ान

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 11, 2025

पंचेश्वर सरयू तट में लग्जरी ग्लैम्पिंग साइट को 48.72 लाख की स्वीकृति सीमांत क्षेत्र में पर्यटन नई उड़ान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में “आदर्श जनपद 2030” योजना के अंतर्गत चम्पावत जिले में पर्यटन विकास को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंचेश्वर क्षेत्र के ग्राम पंथ्युड़ा में सरयू नदी तट पर आधुनिक एवं लग्जरी ग्लैम्पिंग साइट विकसित करने की महत्वाकांक्षी परियोजना को शासन से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है।पर्यटन अनुभाग द्वारा कार्यदायी संस्था कुमाऊँ मण्डल विकास निगम (KMVN) द्वारा तैयार किए गए आगणन के आधार पर ₹48.72 लाख (अड़तालीस लाख बहत्तर हजार) की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय पंचेश्वर जैसे दूरस्थ, प्राकृतिक संपदा से समृद्ध और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र में पर्यटन को नई धार देने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त करने में सहायक सिद्ध होगा।प्रस्तावित ग्लैम्पिंग साइट में पर्यटकों के लिए प्राकृतिक वातावरण के बीच उच्च स्तरीय आवास, सरयू नदी के तट का आकर्षक दृश्य, शांत, स्वच्छ और पर्यावरणीय रूप से अनुकूल परिवेश तथा साहसिक गतिविधियों (एडवेंचर टूरिज्म) का विशेष अनुभव उपलब्ध कराया जाएगा।इस परियोजना से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर, क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों का विस्तार, तथा चम्पावत को सस्टेनेबल टूरिज्म के उभरते मॉडल के रूप में स्थापित करने को मजबूती मिलेगी।

जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने कहा

“सरयू नदी तट पर विकसित होने वाली यह लग्जरी ग्लैम्पिंग साइट कुमाऊँ के सीमांत क्षेत्रों में इको-टूरिज्म एवं एडवेंचर टूरिज्म को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। यह पहल न केवल पर्यटन को गति देगी, बल्कि मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं को धरातल पर उतारते हुए स्थानीय आजीविका को भी मजबूत करेगी।”

जरूरी खबरें