रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:बीच सड़क में सेना का वाहन खराब लोहाघाट में लगा भीषण जाम घंटो जनता रही परेशान । बाईपास निर्माण की उठी मांग
Laxman Singh Bisht
Mon, Nov 24, 2025
बीच सड़क में सेना का वाहन खराब लोहाघाट में लगा भीषण जाम घंटो परेशान रही जनता।
बाईपास निर्माण की उठी मांग
लोहाघाट के स्टेशन बाजार में पुराने स्टेट बैंक के सामने रविवार देर शाम सेना का वाहन बीच सड़क में खराब हो गया ।जिस कारण आज सोमवार सुबह से ही लोहाघाट स्टेशन बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग में भीषण जाम लग गया है ।जिसके चलते लोगों को घंटों कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस व पीआरडी जवानों के द्वारा किसी तरह यातायात का संचालन कराया गया। दोपहर 1:00 बजे के लगभग वाहन के ठीक होने के बाद यातायात सुचारू हुआ इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली ।
भीषण जाम के चलते लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मामले में पूर्व सैनिक हेमंत राय व लोगों ने कहा लोहाघाट में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बाईपास निर्माण अत्यंत आवश्यक है। हेमंत राय ने कहा जब तक बाईपास निर्माण नहीं होता है तब तक देवराड़ी बैंड से जो बायपास मार्ग डिग्री कॉलेज सड़क तक बना हुआ है उसका सुधारीकरण कर डामरीकरण किया जाए ताकि वहा से वाहन संचालित हो और लोहाघाट नगर में जाम की समस्या से भी निजात मिले। वहीं लोगों ने कहा आए दिन राष्ट्रीय राजमार्ग में भीषण जाम लगता है।
जिस कारण वाहन चालकों व यात्रियों को कई दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। उन्होंने शासन प्रशासन से बाईपास सड़क में डामरीकरण तथा जल्द से जल्द बाईपास निर्माण की मांग की है ताकि लोगों को स्थाई रूप से जाम की समस्या से निजात मिल सके।