: लोहाघाट:आशा कार्यकत्रि की बेटी ने किया जीजीआईसी लोहाघाट टॉप

आशा कार्यकत्रि की बेटी ने किया जीजीआईसी लोहाघाट टॉप
अटल उत्कृष्ट विद्यालय जीजीआईसी लोहाघाट की छात्रा स्नेहा जोशी ने विद्यालय में अपना परचम लहराया है कक्षा 12वीं की छात्रा स्नेहा ने 500 में से 418 अंकों के साथ 84% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया लोहाघाट डिग्री कॉलेज रोड निवासी स्नेहा जोशी की माता कार्यकर्ती है तथा उनके पिता हेमचंद जोशी है गरीब परिवार में जीवन यापन करने वाली स्नेहा जोशी बचपन से अनुशासन प्रिय ,लगनशील एवं परिश्रम करने वाली छात्रा रही है स्नेहा जोशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय परिवार को दिया स्नेहा ने बताया कि आज यहां तक पहुंचने में विद्यालय को शिक्षकों का प्रमुख योगदान रहा है वही विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य गणेश पुनेठा,नीलम देव, नीलम चंद ,सेवानिवृत्ति अध्यापिका हेमंती भट्ट ,नीता लोहनी सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी है तथा उनके उजवल भविष्य की कामना की प्रधानाचार्य ने बताया विद्यालय का परीक्षा फल 78% रहा
