Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट:17 से 19 अगस्त तक आयोजित होगा बल्सो(चोमैल)का प्रसिद्ध आषाढी मेला व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियो ने डीएम चंपावत को दिया ज्ञापन 19 अगस्त को निकलेगी विशाल देवी रथ यात्रा

Laxman Singh Bisht

Wed, Jul 31, 2024
17 से 19 अगस्त तक आयोजित होगा बल्सो(चोमैल )का प्रसिद्ध आषाढी मेला व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियो ने डीएम चंपावत को दिया ज्ञापन 19 अगस्त को निकलेगी विशाल देवी रथ यात्रा बुधवार को आषाडी मेला विकास समिति वल्सो (चौमेल) के अध्यक्ष अजय बिष्ट के नेतृत्व में समिती पदाधिकारियों ने डीएम चंपावत नवनीत पांडे से मुलाकात कर मेले मे सांस्कृतिक दल, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन दिया मेला समिति अध्यक्ष अजय बिष्ट ने बताया इस बार बल्सो मे असाड़ी मेला 17 अगस्त से 19 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा जिसमे विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे अध्यक्ष अजय बिष्ट ने बताया 17 अगस्त को सुबह क्षेत्र की महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा उसके बाद बच्चों के विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा दोपहर 2:00 से विभिन्न सांस्कृतिक दलों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किए जाएंगे अजय बिष्ट ने बताया 18 अगस्त को भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा तथा 19 अगस्त को क्षेत्र में विशाल मेले का आयोजन होगा जिसमें मां भगवती का डोला गांव स्थित भगवती मंदिर से देवीधार स्थित भगवती मंदिर ले जाया जाएगा जिसमें क्षेत्र के हजारों भक्त लोग शामिल होंगे अजय बिष्ट ने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में आने की अपील की है अजय बिष्ट ने बताया इस बार मेले को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा तथा मेला पूर्णतया नशा मुक्त होगा उन्होंने कहा मेले की तैयारियो को लेकर क्षेत्र के युवा जुटे हुए हैं ज्ञापन देने मैं उपाध्यक्ष दीपक सिंह ,कोषाध्यक्ष मान सिंह , संयुक्त सचिव पंकज सिंह आदि मोजूद रहे मालूम हो बरसों का आषाढी मेला पूरे क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है जिसमें दूर-दूर क्षेत्र से हजारों लोग शामिल होते हैं

जरूरी खबरें