Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

डीएम ने विकासखंड बाराकोट का निरीक्षण कर भूमि एवं भवनों के प्रभावी उपयोग के दिए निर्देश

जनसंख्या शिक्षा के मंच तक चंपावत का चमकता कारवाँ चला देहरादून।शिक्षक उपाध्याय के नेतृत्व में एनपीईपी की टीम

बाराकोट:सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम बना जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम।

चंपावत:नया ट्रांसफार्मर स्थापित व 15 नए पोलों की स्थापना, ग्रामीणों को मिली निर्बाध बिजली आपूर्ति से राहत

लोहाघाट:पूर्व ग्राम प्रधान तड़ाग़ परिवार सहित कांग्रेस में हुए शामिल विधायक ने किया स्वागत।

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:यूनिटी कप सीजन 2 की विजेता बनी बाणासुर राजपूत रोमांचक मुकाबले मे ओल्ड स्टार को दी मात।

Laxman Singh Bisht

Mon, Nov 17, 2025

यूनिटी कप सीजन 2 की विजेता बनी बाणासुर राजपूत ने ओल्ड स्टार को दी मात।

विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए की मिली इनामी धनराशिलोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के युवा हर्षित फर्त्याल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ने व नशे से दूर रखने के उद्देश्य से बिसंग के टाण खेल मैदान में यूनिटी कप सीजन 2 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई टीमों ने प्रतिभाग किया। रविवार को प्रतियोगिता का शानदार फायनल मुकाबला बाणासुर 11 व ओल्ड स्टार के बीच खेला गया जिसमें बाणासुर 11ने 3 /1 से ओल्ड स्टार को मात देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। मैच का आनंद उठाने बड़ी तादात में दर्शक मैदान में पहुंचे हुए थे। बाणासुर 11 की ओर से पहला गोल अतुल फर्त्याल, दूसरा गोल सौरभ महरा तथा तीसरा गोल हर्षित फर्त्याल ने किया तो वही ओल्ड स्टार की ओर से एकमात्र गोल विकास ढेक के द्वारा किया गया। फाइनल मुकाबले का शुभारंभ मुख्य अतिथिलोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल व विशिष्ट अतिथि देवेंद्र बोरा व हरीश मुरारी के द्वारा किया गया। पूर्व विधायक फर्त्याल के द्वारा प्रतियोगिता के आयोजक युवाओं के प्रयासों की सराहना की कहा यह युवा खेलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों से जोड़ने के साथ-साथ नशे से भी दूर रखने का कार्य कर रहे है।कहा इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने का काम करती है। उन्होंने क्षेत्र के सभी युवाओं से अधिक से अधिक खेलों से जुड़ने तथा नशे से दूर रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा आज सरकार खेल व खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है उनके द्वारा भी इस प्रकार के आयोजनों में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा। अतिथियों के द्वारा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को खेल भावना से खेलने को कहा ।सभी अतिथियों के द्वारा रोमांचक मैच का आनंद लिया गया तथा प्रतियोगिता की विजेता टीम को 21 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार की इनामी धनराशि ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। तथा शानदार खेल के लिए बधाइयां दी।प्रतियोगिता के आयोजक युवा हर्षित फर्त्याल ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी सहयोगियों को क्षेत्र की जनता व खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा उनका उद्देश्य सिर्फ युवाओं को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ना व नशे से दूर रखना है। जिसके लिए वह मिनी ओलंपिक के तहत के कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। हर्षित फर्त्याल ने बताया फाइनल मैच के रेफरी अजय ढेक लायंस मेन रजत सामंत व अजय महरा रहे मैच का आंखों देखा हाल मयंक ओली के द्वारा सुनाया गया।

जरूरी खबरें