Friday 26th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने विधिक सेवा जन जागरूकता शिविर का किया आयोजन

संतोष ट्रॉफी में उत्तराखंड ने शानदार तरीके से किया क्वालिफाई आखिरी मैच में यूपी को 2-0 से हराया

बाराकोट : भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप मे मनाई पूर्व पीएम स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती।

लोहाघाट:राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम कोटद्वार को हुई रवाना।

पिथौरागढ़:काली नदी का मोटर पुल जल्द होगा चालू, वाणिज्यिक गतिविधियों को मिलेगी गति : राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा (नेपाल

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:गंगनौला में बारहसिंघा ने किसाने की फसले की तबाह। किसाने की फेंसिंग लगाने की मांग।

Laxman Singh Bisht

Fri, Nov 21, 2025

गंगनौला में बारहसिंघा ने किसाने की फसले की तबाह। किसाने की फेंसिंग लगाने की मांग।चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक में जंगली जानवर किसानों के लिए सर दर्द बने हुए। जहां सूअर व बंदर अभी तक किसानों की फसलों को तबाह कर रहे थे तो वहीं अब किसानों के लिए बारहसिंघा का बड़ा खतरा पैदा हो गया है। क्षेत्र के किसान नेता गंगा दत्त जोशी व मोहन चंद्र पांडे ने बताया पहले सूअर व बंदरों से फसलों को खतरा पैदा हो रहा था लेकिन अब सबसे बड़ी समस्या के तौर पर बारहसिंगा आ गया है। गंगा दत्त जोशी ने बताया लोहाघाट के गंगनौला व उसके आसपास के क्षेत्र में बारहसिंघा ने आतंक मचाया हुआ है ।उन्होंने बताया बारहसिंगा फसलों के साथ-साथ उनके फलदार पेड़ पौधों को भी नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा बारहसिंगा ने पेड़ों की छाल तक खा दी है। बारहसिंगा के झुंड गांव में घुसकर किसानो की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे ।किसान नेता गंगा दत्त जोशी व मोहन चंद्र पांडे ने किसानों की फसलों को बचाने के लिए शासन प्रशासन से गांव में फेंसिंग करने की मांग की है ताकि किसानों की फसले सुरक्षित रहे ।उन्होंने बताया जंगली जानवरों के खतरे को देखते हुए कई किसानों ने खेती तक करना बंद कर दिया है। जंगली जानवरों से क्षेत्र के किसान काफी परेशान है ।

जरूरी खबरें