रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:गाय के लिए देवदूत बनी 1962 गले में फंसे माल्टा के दाने को निकाल बचाई जान।
Laxman Singh Bisht
Thu, Dec 11, 2025
गाय के लिए देवदूत बनी 1962 गले में फंसे माल्टा के दाने को निकाल बचाई जान।
लोहाघाट की 1962 गाय के लिए एक बार फिर बनी जीवन दायनी। आज गुरुवार को लोहाघाट ब्लॉक के चिलकोट गांव में एक गाय के गले में माल्टे का दाना फंस गया जिससे गाय की स्थिति गंभीर होने लगी। गौ स्वामी रवि दत्त चिलकोटि ने तुरंत 1962 को फोन किया मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए लोहाघाट की 1962 की टीम डॉक्टर जेपी यादव, डॉक्टर जतिन खर्कवाल , पायलट गोविंद तिवारी , प्रशिक्षु पशुधन प्रसार अधिकारी पवन भट्ट पशु मित्र पंकज कुमार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे । जहां गाय की स्थिति गंभीर थी पूरा पेट फूल चुका था। डॉ जेपी यादव व डॉ जतिन खर्कवाल के नेतृत्व में टीम ने तुरंत गाय का इलाज शुरू किया और किसी तरह माल्टे के दाने को गले से बाहर निकाल कर गाय की जान बचाई । गौ स्वामी रवि दत्त चिलकोटी ने एंबुलेंस का नाम जीवनदायनी रखते हुए कहा आज 1962 एंबुलेंस ने उनकी गाय की जान बचाई है। जिसके लिए वह 1962 लोहाघाट की पूरी टीम तथा सरकार को भी इस बेहतरीन योजना चलाने के लिए धन्यवाद देते हैं। मालूम हो 1962 पशु एंबुलेंस लोहाघाट क्षेत्र के पशुपालकों के लिए वरदान बनी हुई है। इस टीम के सदस्यों ने दूर-दूर क्षेत्र में जाकर कई बेजुबानों की जान बचाई है।