रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट ब्रेकिंग:आखिर पकड़ा गया मंगोली का आदमखोर गुलदार जनता व वन विभाग को बड़ी राहत।
Laxman Singh Bisht
Sun, Nov 23, 2025
आखिर पकड़ा गया मंगोली का आदमखोर गुलदार जनता व वन विभाग को बड़ी राहत।
12 नवंबर को मंगोली के भुवन राम को उतार दिया था मौत के घाट।
मंगोली क्षेत्र में कर्फ्यू से पैदा हो गए थे हालात वन विभाग की बड़ी सफलता।
गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगाए थे चार पिंजरे व एक दर्जन से अधिक ट्रैप कैमरे।
आखिर आज रविवार सुबह लोहाघाट के मंगोली गांव का आदमखोर गुलदार वन विभाग के पिंजरे में फंस गया है। आदमखोर के पिंजरे में फंसने से जनता व वन विभाग को बड़ी राहत मिली है। बीते 12 नवंबर को इस गुलदार के द्वारा मंगोली के ग्रामीण भुवन राम को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद पूरे क्षेत्र में गुलदार की दहशत फैल गई थी। बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया था तथा महिलाओं का चार पत्ती लाने जंगल जाना पूरी तरह बंद हो चुका था। इसके अलावा यह गुलदार मंगोली के आसपास के गांव में भी मंडराने लगा। जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वन विभाग लोहाघाट के द्वारा डीएफओ चंपावत के निर्देश पर रेंजर एन 0डी 0पांडे के नेतृत्व में वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आसपास चार पिंजरे लगाए तथा जगह-जगह ट्रैप कैमरे स्थापित किए गए और ड्रोन कैमरा की मदद से गुलदार को ट्रेस किया जा रहा था। तथा वन विभाग के टीम लगातार गस्त कर रही थी।रविवार को लोहाघाट रेंजर एन0 डी 0पांडे ने जानकारी देते हुए बताया आज रविवार सुबह 5:00 बजे के लगभग यह गुलदार वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। रेंजर पांडे ने कहा यह वही आदमखोर गुलदार है जिसने 12 नवंबर को घटना को अंजाम दिया ।उन्होंने बताया यह एक नर गुलदार है और इसकी उम्र 7 से 8 वर्ष की है। उन्होंने कहा इस आदमखोर के पकड़े जाने से क्षेत्र वासियों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने बताया फिलहाल मंगोली गांव में लगाए गए पिंजरों को एक हफ्ते तक वहीं रहने दिया जाएगा ।उन्होंने कहा गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है। मामले में मंगोली ग्राम प्रधान रमेश राम व ग्रामीणों ने वन विभाग की इस कार्रवाई पर डीएफओ चंपावत, रेंजर एन 0डी 0पांडे व उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है ।रमेश राम ने बताया इस आदमखोर की वजह से पूरे गांव में दहशत बनी हुई थी ।पर वन विभाग के द्वारा रात दिन कड़ी में मेहनत के बाद आखिर इस आदमखोर गुलदार को पकड़ लिया है ।जिसके लिए वह पूरी वन विभाग की टीम को धन्यवाद देते हैं।
वही आदमखोर गुलदार के पकड़े जाने से जनता ने बड़ी राहत महसूस की है। वन विभाग की टीम में बन बीट अधिकारी रोहित मेहता, हिमांशु ढेक, बन दरोगा प्रकाश चंद्र जोशी, रियाज अहमद, अजय टम्टा, बन आरक्षी मोनिका बोहरा, अनीश मोहन, मोहित, प्रकाश आदि मौजूद रहे।