रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:कास्टेबल हेम महरा ने खोए हुए दस्तावेज लौटा कर छात्रा के चेहरे की लौटाई मुस्कान ।

कास्टेबल हेम महरा ने खोए हुए दस्तावेज लौटा कर पुष्पा के चेहरे की लौटाई मुस्कान ।अपनी ईमानदारी व ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा के लिए महशूर लोहाघाट थाने के यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम महरा के द्वारा आए दिन लोगो की मदद की जाते रही है। रोसाल क्षेत्र निवासी छात्रा पुष्पा अपनी मां के साथ लोहाघाट के एक बैंक में आई हुई थी और उनका थैला गायब हो गया। थैले में हाई स्कूल, इंटर की मार्कशीट के अलावा एटीएम कार्ड व आधार कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ-साथ पर सभी रखा हुआ था। महत्वपूर्ण कागज गायब होने से पुष्पा काफी परेशान हो गई। परेशान पुष्पा यातायात कर्मी कांस्टेबल हेम महरा के पास पहुंची तथा अपनी परेशानियां बताई। छात्रा की समस्या को देखते हुए कांस्टेबल महरा बैंक पहुंचे तथा सीसीटीवी कैमरो से पड़ताल की इसके बाद गलती से जो व्यक्ति पुष्पा का थैला उठा ले गया था कांस्टेबल महरा के द्वारा उसका पता लगाकर छात्रा के कागजातों के थैले को सुरक्षित छात्रा के हवाले किया ।कागजात पाकर पुष्पा के चेहरे की मुस्कान लौटी। पुष्पा के द्वारा कांस्टेबल हेम महरा व चंपावत पुलिस को मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरान पीआरडी बबलू भी मौजूद रहे।