Sunday 19th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

लोहाघाट:जिलाधिकारी मनीष कुमार पहुँचे मौड़ा दीपावली महोत्सव का किया शुभारंभ।

लोहाघाट:पाटी ब्लॉक प्रमुख आवास पर युवक का हंगामा प्रमुख पर लगे मारपीट के आरोप दोनों पक्षों ने दी थाने में तहरीर।

लोहाघाट:दीपावली पूजन तिथि पर कोई असमंजस नहीं,21 अक्तूबर को ही होगा लक्ष्मी पूजन—दीपक पाटनी

: लोहाघाट: कांस्टेबल हेम मेहरा ने दिया ईमानदारी का परिचय खोए हुए 20हज़ार रुपए से भरे पर्स को पर्स स्वामी को लौटाया

Laxman Singh Bisht

Sun, May 28, 2023
  लोहाघाट में तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल हेम मेहरा ने एक बार फिर से ईमानदारी का परिचय देते हुए रोडवेज बस स्टेशन लोहाघाट में गिरे रुपयों से भरे पर्स को पर्स स्वामी को ढूंढ कर वापस लौटाया पर्स में 20हज़ार रुपए थे कांस्टेबल मेहरा ने बताया कि सिंगदा निवासी कमल सिंह सामंत अमृतसर से अपने गांव लौट रहे थे तभी लोहाघाट बस स्टेशन में उनका रूपयो से भरा पर्स गिर गया पर्स वहीं पर खड़े लोहाघाट डिपो के पूर्व परिचालक भूवनचंद्र गहतोड़ी को मिला जिनके द्वारा उनको यह पर्स सौंपा गया कांस्टेबल हैम मेहरा ने बताया पर्स में मिले कागजातों से पर्स स्वामी कमल सिंह का पता लगाकर लोहाघाट थाने में बुलाया गया जहां लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री के द्वारा कमल सिंह को पर्स सौंप दिया गया अपने रुपए पाकर कमल सिंह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्होंने कंडक्टर भुवन गहतोड़ी, कांस्टेबल हैम मेहरा व लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया कमल सिंह ने बताया वह अमृतसर से अपने बच्चों के साथ गांव में पूजा करने के लिए आ रहे थे उनके पास सिर्फ 20 हजार रुपये ही थे कमल सिंह ने बताया रुपए खोने से वह काफी परेशान हो गए थे l लेकिन लोहाघाट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनके खोए हुए रुपए उन्हें सकुशल लौटा दिया है जिसके लिए वह लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद देते है मालूम हो ट्रैफिक कांस्टेबल हैम मेहरा के द्वारा कई लोगों के खोए हुए रुपए, सामान व जेवर लौटाए जा चुके हैं जिसके लिए उन्हें पुलिस पदक से भी सम्मानित किया गया है

जरूरी खबरें