Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:डिग्री कॉलेज नसखोला सड़क पांच माह से जर्जर, खतरे के साए में ग्रामीण—क्या विभाग बड़ी दुर्घटना का कर रहा इंतज़

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 10, 2025

डिग्री कॉलेज नसखोला सड़क पांच माह से जर्जर, खतरे के साए में ग्रामीण—क्या विभाग बड़ी दुर्घटना का कर रहा इंतज़ार बारिश में धंसा मार्ग अब बना हादसों का कारण, बाइक सवारों के साथ स्कूल बसें भी फंस रहीं जोखिम में बिजली का पोल भी हवा में लटका, विभाग की चुप्पी पर ग्रामीणों में रोष।लोहाघाट। डिग्री कॉलेज–नसखोला सड़क मार्ग बाड़ीगाड़ के पास पिछले पांच माह से बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक इसे सुधारने में कोई तत्परता नहीं दिखा रहा है। भारी बारिश के दौरान धंसे इस मार्ग पर आज भी खतरा बरकरार है। यह मार्ग रायनगर चौड़ी, डैसली, कोयाटी, भुमलाई, गल्लागांव, गंगनौला सहित कई ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। इसके साथ ही यही रास्ता डिग्री कॉलेज और महर्षि विद्या मंदिर तक पहुंचने का मुख्य मार्ग भी है।सड़क मार्ग की स्थिति दिन-ब-दिन और खतरनाक होती जा रही है। मार्ग इतना संकरा हो गया है कि दो वाहन तो दूर, बाइक सवारों को भी संतुलन बनाए रखना मुश्किल हो रहा है। कई बार तो बाइक सवार इसी धंसे हिस्से के कारण सड़क पर गिर जाते हैं। स्कूल बसों को भी इस खतरनाक स्थल से निकालना चालक के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक भी लगातार चिंता में हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क धसने से जहां पूरा मार्ग खतरे में है, वहीं एक बिजली का पोल भी हवा में लटका हुआ है। यह स्थिति किसी भी समय गंभीर दुर्घटना को जन्म दे सकती है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी मौके पर स्थिति देखने के बावजूद सुधार कार्य शुरू नहीं करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पांच माह से लगातार अनुरोध किए जाने के बाद भी सड़क की मरम्मत शुरू न होना विभागीय लापरवाही की साफ तस्वीर है। उनका सवाल है कि क्या विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है? इस मार्ग के कई अन्य हिस्से भी धंस चुके हैं, जिससे हर दिन दुर्घटना की आशंका बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही मार्ग के चौड़ीकरण व स्थायी मरम्मत की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

सड़क मार्ग की टेंडरिंग कार्यवाही हुई शुरू - ईई

लोहाघाट। लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता हितेष का कहना है कि उक्त सड़क आपदा कि चपेट में आई है जिसमें शासन से बजट मिलने कि प्रत्याशा में सड़क को हुई क्षति की भरपाई करने के लिए एडवांस में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जरूरी खबरें