Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:डायट कर्मियों को पड़े वेतन के लाले वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन। अक्टूबर से नहीं मिला है वेतन।

Laxman Singh Bisht

Fri, Dec 12, 2025

डायट कर्मियों को पड़े वेतन के लाले वेतन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

अक्टूबर माह से नहीं मिला है वेतन न मिला दीपावली का बोनस। वेतन न मिलने पर धरने की चेतावनी।लोहाघाट।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट )लोहाघाट में कार्यरत 21 प्रवक्ताओं व कर्मियों को अक्टूबर माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन न मिलने से डायट कर्मियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को डायट लोहाघाट के कर्मचारियों ने नाराजगी जताते हुए सरकार से जल्द से जल्द वेतन देने की मांग करते हुए डायट लोहाघाट में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा प्रदेश भर के 350 से अधिक डायट प्रवक्ता व कर्मियों को अक्टूबर से अपने वेतन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है ।वेतन के अभाव में उनके सामने दैनिक जीवन यापन की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है ।शादियों के सीजन में सामाजिक और पारिवारिक खर्चों में वृद्धि होती है लेकिन वेतन न मिलने से कर्मचारी अपने महत्वपूर्ण वित्तीय दायित्व को पूरा करने में असमर्थ हो रहे हैं ।कई कर्मचारी वेतन के अभाव में बैंक की किस्त तक नहीं भर पा रहे हैं जिससे उनका क्रेडिट स्कोर भी प्रभावित हो रहा है। डायट कर्मियों ने कहा बच्चों की शिक्षा दीक्षा उनकी फीस देने में भी कर्मियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है यहां तक की दीपावली भी उनकी फीकी मनी दीपावली का बोनस तक उन्हें नहीं दिया गया। डायट कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जल्द उनका वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो वह धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे ।उन्होंने शासन से जल्द से जल्द उनका वेतन देने की मांग की है। मालूम हो प्रदेश के 13 डायटो में तैनात प्रवक्ता व कर्मचारियों को अक्टूबर महीने से वेतन नहीं मिला है। प्रदर्शन में डॉक्टर शिवराज तड़ागी, संध्या पांडे, दिनेश गरकोटी, खिलानंद जोशी सहित कई डायट कर्मी मौजूद रहे

जरूरी खबरें