रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अरुण तलनिया को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई

डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. अरुण तलनिया को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई34 वर्षो की निर्बाध राजकीय सेवा के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लोहाघाट के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ अरुण कुमार तलनिया शनिवार को सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर आयोजित समारोह में समस्त स्टॉफ, कार्यालय अभिकर्मियों और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। संस्थान के प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने जनपद एवं राज्य स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नवाचारी और अकादमिक सहयोग की प्रशंसा की। प्रवक्ता डॉ कमल गहतोड़ी ने उन्हें एक कर्मठ और कर्तव्यनिष्ठ ही नहीं अपितु संस्थान के संरक्षक की संज्ञा देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। संस्थान के अन्य वक्ताओं ने उनके शानदार सेवाकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। डाइट स्टॉफ और प्रशिक्षुओं द्वारा ढ़ोल नगाड़ो के साथ उनके सुखी, निरोगी और शतायु रहने की कामना की।
इस अवसर पर डॉ तलनिया की धर्मपत्नी श्रीमती विनीता तलनिया ने भी विचार रखे और उन्हें एक समर्पित राजकीय सेवक बताया।समारोह में डाइट प्रवक्ता शिवराज सिंह तड़ागी, कृष्ण सिंह ऐरी, नवीन ओली, मनोज भाकुनी, पारुल शर्मा, अवनीश शर्मा, लक्ष्मीशंकर यादव, अखिलेश श्रीवास्तव, कार्यालय से मंजू मेहता, दिनेश गड़कोटी, खिलानन्द और समस्त छात्राध्यापक मौजूद रहे।