रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नालियां बंद होने से एनएच में बहता गंदा पानी जनता के लिए बना मुसीबत क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जताई नाराजगी।
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 10, 2025
नालियां बंद होने से एनएच में बहता गंदा पानी जनता के लिए बना मुसीबत क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जताई नाराजगी।
जनता व वाहन चालक परेशान लोगों के ऊपर पढ़ रहे हैं गंदे पानी के छीटे
लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में अल्पाइन स्कूल के पास नालियां बंद होने से गंदा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग में बह रहा है। जिसके चलते आम जनता व वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभन सिंह बोरा (पप्पू बोरा) ने गहरी नाराजगी जताते हुए एनएच के अधिकारियों से जल्द से जल्द बंद पड़ी नालियों को खोलकर समस्या के समाधान की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू बोहरा ने बताया पाटन के अल्पाइन स्कूल के पास नालियां बंद होने से सारा गंदा पानी सड़क में बहता हुआ पुलिया में जमा हो गया है जिस कारण पुलिया में किया गया डामरीकरण उखड़ चुका है और गड्ढे बन गए है और वाहनों के चलने से गंदा पानी राह चलते लोगों के ऊपर गिर रहा है ।उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।
