Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

लोहाघाट:चाइल्ड हेल्पलाइन ने जीजीआईसी कि छात्राओं को किया जागरूक

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:नालियां बंद होने से एनएच में बहता गंदा पानी जनता के लिए बना मुसीबत क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जताई नाराजगी।

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 10, 2025

नालियां बंद होने से एनएच में बहता गंदा पानी जनता के लिए बना मुसीबत क्षेत्र पंचायत सदस्य ने जताई नाराजगी।

जनता व वाहन चालक परेशान लोगों के ऊपर पढ़ रहे हैं गंदे पानी के छीटे लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में अल्पाइन स्कूल के पास नालियां बंद होने से गंदा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग में बह रहा है। जिसके चलते आम जनता व वाहन चालकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में क्षेत्र पंचायत सदस्य शोभन सिंह बोरा (पप्पू बोरा) ने गहरी नाराजगी जताते हुए एनएच के अधिकारियों से जल्द से जल्द बंद पड़ी नालियों को खोलकर समस्या के समाधान की मांग की है। क्षेत्र पंचायत सदस्य पप्पू बोहरा ने बताया पाटन के अल्पाइन स्कूल के पास नालियां बंद होने से सारा गंदा पानी सड़क में बहता हुआ पुलिया में जमा हो गया है जिस कारण पुलिया में किया गया डामरीकरण उखड़ चुका है और गड्ढे बन गए है और वाहनों के चलने से गंदा पानी राह चलते लोगों के ऊपर गिर रहा है ।उन्होंने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

जरूरी खबरें