रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:गुलदार के भय से मंगोली के छात्रों का स्कूल जाना बंद ग्राम प्रधान ने प्रशासन से वाहन व्यवस्था की उठाई मांग।
Laxman Singh Bisht
Thu, Nov 20, 2025
गुलदार के भय से मंगोली के छात्रों कास्कूल जाना बंद ग्राम प्रधान ने प्रशासन से वाहन व्यवस्था की उठाई मांग।
ग्राम प्रधान ने प्रशासन से गुलदार को आदमखोर घोषित करने की मांग की।
10 दिन बाद भी खुले में घूम रहा है आदमखोर क्षेत्र में दहशत।
लोहाघाट ब्लॉक के मंगोली ग्राम सभा में बीते बुधवार को गुलदार ने एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। गुरुवार को मंगोली ग्राम प्रधान रमेश राम ने बताया 10 दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग अभी तक गुलदार को पकड़ नहीं पाया है। गुलदार के भय से गांव में कर्फ्यू सा माहौल बना हुआ है। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं महिलाओं का मवेशियों के लिए चारा पत्ती लाना बंद हो चुकाहै। ग्राम प्रधान ने बताया मंगोली से आठ छात्र राजकीय इंटर कॉलेज किमतोली पढ़ने जाते हैं। जिसकी दूरी वहां से लगभग 6 किलोमीटर है और रास्ता जंगल का है। उन्होंने बताया आदमखोर गुलदार के डर से बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। ग्राम प्रधान रमेश राम ने शासन प्रशासन और शिक्षा विभाग से गुलदार के आतंक से निजात मिलने तक इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए उनके लिए वाहन व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने गुलदार को आदमखोर घोषित कर गोली मारने के आदेश पारित करने की भी मांग उठाई है। ग्राम प्रधान ने बताया क्षेत्र में गुलदार के भय से ग्रामीण काफी डरे व सहमे हुए हैं ।शाम होते ही गांव में कर्फ्यू सा माहौल बन गया है। उन्होंने शासन प्रशासन व वन विभाग से जल्द से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।