रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:एन टी टी और इंटर्न ट्रेनिंग के जरिए रोजगार पाना आसान- दीपक टम्टा
एन टी टी और इंटर्न ट्रेनिंग के जरिए रोजगार पाना आसान- दीपक टम्टा
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट के करियर काउंसलिंग सेल और एस एस ए कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में छात्र छात्राओं को करियर संबंधी जानकारी दी गई। नोडल डॉ अर्चना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि एस एस ए कल्याण समिति के दीपक टम्टा ने एडवांस नर्सरी टीचर ट्रेनिंग हेतु विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एम एस एम ई मंत्रालय ने एन टी टी शुरू किया है जो नई शिक्षा नीति में अहम भूमिका निभाएगा। जनपद चम्पावत में एस एस ए कल्याण समिति इस कोर्स को करा रही है जिसमें ऑनलाइन क्लास लेकर एन एन टी कोर्स किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत टेक्निकल इंटर्न ट्रेनिंग कार्यक्रम के बारे में बताया जो विदेश में रोजगार देता है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को जापान में प्लेसमेंट दिया जा रहा है।कुंदन टम्टा ने बताया कि होटल मैनेजमैंट के अंतर्गत कैलीनेरी आर्ट के जरिए दुनिया के विभिन्न देशों में रोजगार के अवसर प्रदान होता है।कार्यक्रम की अध्यक्ष प्राचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने ऐसे कार्यक्रमों को छात्रों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जानकारी लेकर छात्र अपने भविष्य की सही दिशा निर्धारित कर सकते हैं। डॉ गुप्ता ने दीपक टम्टा एवं कुंदन टम्टा का जानकारी साझा करने के लिए धन्यवाद दिया।डॉ उमा कांडपाल ने कहा कि भारत सरकार और जापान के बीच हुए समझौते के अनुसार भविष्य में अनेक भारतीयों के लिए जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। डॉ सरस्वती भट्ट ने बताया कि अध्यापन एक गरिमापूर्ण रोजगार है जिसमें एन एन टी कोर्स द्वारा आसानी से प्रवेश किया जा सकता है।डॉ अपराजिता ने कार्यक्रम के समापन उद्बोधन में सभी वक्ताओं का धन्यवाद दिया।इस अवसर पर सदस्य डॉ रुचिर जोशी, डॉ भगत राम लोहिया, डॉ मीना कुमारी, डॉ अभिषेक कुमार पंत, डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रीति, ज्योति, दीपेश तिवारी, मनीष कुमार बिष्ट, मुकेश कुमार, मानसी गोरखा, अनीश कुमार, राहुल कुमार सहित अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।