रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:जनपद कौशलम् एक्सपो में छाये विद्यार्थियों की उद्यमशीलता के हुनर

जनपद कौशलम् एक्सपो में छाये विद्यार्थियों की उद्यमशीलता के हुनर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन पर आधारित विद्यार्थियों में उद्यमशील मानसिकता के विकास के उद्देश्य से एससीईआरटी उत्तराखंड और उद्यमशील फाउंडेशन के सहयोग से संचालित कौशलम् कार्यक्रम परवान चढ़ने लगा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) लोहाघाट में मंगलवार को जिला कौशलम् एक्सपो 2025 का भव्य आयोजन हुआ। इसमें जिले के बिजनेस सपोर्ट फंड से लाभान्वित - विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
प्राचार्य दिनेश खेतवाल ने दीप प्रज्वलंकर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में व्यावसायिक तथा उद्यमशील सोच पैदा करने तथा उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन अवसर पर डी एल एड प्रशिक्षुओं ने वंदना प्रस्तुत की। जनपद कौशलम समन्वयक डॉ कमल गहतोड़ी के अनुसार जिले के समस्त विकास खंडो से 44 विद्यार्थियों तथा 22 मार्गदर्शक शिक्षकों ने शानदार बिजनेस प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया।
बच्चों ने विभिन्न उत्पादों से संबंधित आइडिया के मार्केटिंग संबंधी संभावनाओं का बेहतरीन प्रस्तुतीकरण भी किया। जनपद एक्सपो में रा इ का मडलक की टीम में भावना रावत, संजना सामंत ने कौशलम शिक्षक शोभना पंत के नेतृत्व में प्रथम स्थान, रा बा इ का चम्पावत की रेशमा , निवेदिता ने कौशलम शिक्षक चंद्रकला के नेतृत्व में द्वितीय और रा इ का मऊ के गीता, प्रियंका ने कौशलम शिक्षक Snigdha और अरिमर्दन यादव के नेतृत्व में तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य एक्सपो के लिए क्वालीफाई किया। इस अवसर पर नौ उद्यमशील शिक्षकों मीनाक्षी विश्वकर्मा, चंद्रकला टम्टा, शोभना पंत, लोकेश पोखरिया, कमल किशोर सिंह बोहरा,
दीपा पांडेय, जानकी चतुर्वेदी, पुष्पा पाठक और गीता बोहरा को भी सम्मानित किया गया। डाइट प्रवक्ता डॉ पारुल शर्मा, मनोज भाकुनी और शिवराज सिंह तड़ागी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ अवनीश शर्मा, नवीन उपाध्याय, दीपक सोराडी, लक्ष्मी शंकर यादव तथा डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया।