रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:मौलानी के सिद्ध बाबा मंदिर में भगवान शिव की नई मूर्ति की स्थापना

मौलानी के सिद्ध बाबा मंदिर में भगवान शिव की नई मूर्ति की स्थापनानवरात्र के प्रथम दिन बाराकोट ब्लॉक के दूरस्थ मोलानी गांव के प्रसिद्ध सिद्ध बाबा मंदिर में पूर्ण विधि विधान के साथ भगवान शिव शंकर की नई मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।प्राण प्रतिष्ठा के दौरान समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे । इस दौरान महिलाओं के द्वारा भजन गीत गाकर मंदिर का माहौल भक्ति में बनाया गया।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू धामी ने बताया मूर्ति का चढ़ावा धर्म सिंह धामी ,राजेंद्र सिंह धामी, नवीन सिंह धामी, चंचल सिंह धामी और त्रिलोक सिंह धामी के द्वारा किया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।